अब तक हमने कई मामले देखे जबकि भारत में ही भारत के नक़्शे के साथ छेड़छाड़ की गयी | कभी पी ओ के तो कभी अरुणाचल प्रदेश तो कभी कोई और हिस्सा भारत से काट कर अलग कर दिया गया नक़्शे में | अब जल्दी ही केंद्र सरकार एक नया नियम लेकर आने वाली है जिस के अनुसार यदि भारत का सही और पूरा नक्शा नहीं दिखाया गया तो ७ साल की सजा एवं १ करोड़ रुपये का फाइन होगा |
इस नए नियम के बाद शायद ही कोई भारत में रहकर दूसरे देश के बनाए हुए नक्शों को समर्थन कर पाए | केंद्र सरकार का ये कदम सराहनीय है क्योंकि जब भी कोई नामी प्रसिद्द संस्था या व्यक्ति भारत का ऐसा गलत नक्शा दिखाता है तो इस से विश्व में भारत की ये छवि बनती है कि जब इस देश के निवासी ही इन जगहों को भारत का हिस्सा नहीं मानते तो फिर बाकी दुनिया क्यों माने |
हो सकता है अभिव्यक्ति की आज़ादी के ठेकेदार सरकार के इस कदम का विरोध भी करें | लेकिन मैं तो इस कदम का पूरा समर्थन करता हूँ |