Friday, April 26, 2024
HomePoliticsजानिए कैसे गैर-कश्मीरी जनता भी सेना पर झूठा आरोप लगाने वाले अलगाववादियों...

जानिए कैसे गैर-कश्मीरी जनता भी सेना पर झूठा आरोप लगाने वाले अलगाववादियों को शक्ति देती है

- Advertisement -

सेना पर एक लड़की के साथ बदसलूकी का आरोप लगाकर अलगाववादियों ने कश्मीर में हंगामा मचा रखा था लकिन उस लड़की का एक वीडियो सामने आया जिस में उस ने कहा कि सेना ने उस के साथ किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की बल्कि उस के साथ बदसलूकी वहीँ के लोकल के कुछ लड़कों ने की थी | इस मामले की हकीकत को उजागर करता एक वीडियो इस लेख के अंत में जरूर देखें |

कई राजनैतिक दलों ने तथाकथित धर्मनिरपेक्षता एवं अभिव्यक्ति की आज़ादी आदि नामों से इन अलगाववादियों को ताकत दी हुई है जबकि सभी जानते हैं कि ये सभी अलगाववादी पूरी तरह से पाकिस्तान परस्त लोग हैं | चाहे वो जे एन यू में हुई देशद्रोही नारेबाजी के आरोपियों को समर्थन हो या फिर इन अलगाववादियों के प्रति नरम रुख या फिर कश्मीर में ऐ एफ एस पी ऐ (आर्म्ड फ़ोर्स स्पेशल पावर एक्ट) का विरोध हो, ऐसे नेता वोट बैंक की राजनीती के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं | इनसे सुधरने की उम्मीद करना गलती ही होगी |

ये भी एक सच है कि इन अलगाववादियों ने पिछली सरकारों की तरफ से किसी तरह का कोई विरोध न होने की वजह से आज कश्मीर में युवा वर्ग में एक बड़ा समर्थन प्राप्त कर लिया है और इस वजह से इन के खिलाफ सीधे एक बार में कोई कार्रवाही करना कश्मीर में हालात ख़राब कर सकता है | खैर मौजूदा केंद्र सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल जी, भारतीय सेना एवं सुरक्षा एजेंसियां मिलकर अपनी कार्रवाहियों से लगातार इन अलगाववादियों पर दवाब बना रहे हैं और उस का अहसास इन अलगाववादियों की बेचैनी से हो जाता है |

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इन अलगाववादियों का असली शक्तिस्रोत कौन है ? राजनैतिक दल ? नहीं | राजनैतिक दल केवल तब तक इनको शक्ति दे सकते हैं जब तक कि उनके पास खुद कोई शक्ति हो | इनका असली शक्तिस्रोत वो लोग हैं जो कि ऐसी राजनीतिक पार्टियों को वोट देकर उन पार्टियों को मजबूत बनाते हैं | पहले जनता ऐसे नेताओं को वोट देकर उनको ताकतवर बनाती है फिर उन से पता नहीं कैसे ये उम्मीद करती है कि वो ऐसे अलगाववादियों को ताकत न दें |  जिस व्यक्ति की नियत ही ठीक नहीं, जो व्यक्ति सत्ता में बने रहने के लिए देशद्रोही ताकतों को भी समर्थन देने एवं उनकी ताकत बढ़ाने को तैयार है, उस व्यक्ति से आप देशभक्ति की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ?

कश्मीर सहित पूरे देश में यदि हालात सुधारने हैं तो सबसे पहले इस देश की जनता को सुधरना होगा | जब जनता ऐसे नेताओं को अपने वोट के रूप में शक्ति देना बंद करेगी तभी ऐसे देशद्रोही संगठनों की शक्ति कम होगी | जब तक जनता नहीं सुधरेगी तब तक देश के हालात नहीं सुधर सकते | यदि आप ऐसे देशद्रोही संगठनों को कमजोर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इनका समर्थन करने वाले नेताओं को वोट देना बंद करना होगा | ऐसे नेताओं को वोट भी दो और ये उम्मीद भी करो कि ऐसे देशद्रोही संगठनों कमजोर हों, ये संभव नहीं है |

सेना पर लड़की के साथ बदसलूकी के झूठे आरोप का सच दिखाता ये वीडियो देखें – साभार ज़ी न्यूज़

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular