Wednesday, April 24, 2024
HomeInternationalचीन ने फिर किया भारत विरोधी काम, आखिर कब भारत की जनता...

चीन ने फिर किया भारत विरोधी काम, आखिर कब भारत की जनता चीन का विरोध शुरू करेगी ?

- Advertisement -

चीन ने एक बार फिर भारत विरोधी काम किया | संयुक्त राष्ट्र में भारत द्वारा आतंकवादी मसूद अज़हर पर बैन की मांग को अपनी वीटो पावर के जरिये रोक दिया | वो ऐसा कर सकता है क्योंकि उसे पता है कि दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ताओं/ग्राहकों के देश भारत की जनता इस के बाद भी सस्ते के चक्कर में चीन का बना हुआ सामान खरीदती रहेगी और चीन की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती रहेगी | यदि आप सच्चे भारतीय हैं और चीन को ये अहसास दिलाना चाहते हैं कि भारत विरोधी काम करके चीन की अर्थव्यवस्था कम से कम भारत की जनता की वजह से तो अच्छी नहीं रहेगी तो फिर आज कसम खा लीजिए कि चाहे कुछ हो जाये लेकिन आज के बाद कभी भी न तो किसी चीनी कंपनी का बनाया हुआ सामान खरीदेंगे और न ही ऐसी किसी और कोई कंपनी का सामान खरींदेंगे जो चीन में सामान बनाकर भारत में बेचती है |

चीन द्वारा पाकिस्तान को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए दिया जाने वाले समर्थन एवं भारत में नक्सलियों को दिए जाने वाले समर्थन के बारे में तो आप सभी जानते हैं | हर साल कितने मासूम भारतीय इन आतंकवादियों एवं नक्सलियों द्वारा मार दिए जाते हैं ये भी आप सभी जानते हैं | चीन इन दोनों को आर्थिक एवं हथियारों की मदद पहुंचता है ये भी आप सभी जानते हैं | लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि आपके द्वारा खरीदा गया हर एक चीनी सामान चीन की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहा है और इस से भी चीन को इन सभी भारत विरोधी आतंकवादियों को देने के लिए धन मिल रहा है ? मतलब कि यदि आप चीन का बना हुआ सामान खरीदते हैं तो जाने अनजाने में आप भी भारत विरोधी आतंकवादियों को धन उपलब्ध करा रहे हैं | क्या आप ये करना चाहते हैं ?

यदि आप किसी आतंकवादी घटना को आर्थिक मदद नहीं पहुँचाना चाहते हैं और चीन को घुटनों पर झुकाना चाहते हैं तो कृपया चीनी सामान खरीदना बंद कर दीजिये | इस पोस्ट को आप सभी ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये एवं अपने सभी जान पहचान वालों से भी प्रार्थना कीजिये कि वो अब कभी भी चीनी सामान न खरीदें |

- Advertisement -
Varun Shrivastava
Varun Shrivastavahttp://www.sarthakchintan.com
He is a founder member and a writer in SarthakChintan.com.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular